Join Us On WhatsApp

भाकपा माले ने की पैदल यात्रा की शुरुआत

Dipankar on kendr sarkar

भाकपा माले द्वारा बदलो बिहार न्याय यात्रा की बुधवार से शुरू हो गई. नवादा से निकली यात्रा का नेतृत्व भाकपा–माले महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य के साथ एमएलसी शशि यादव,अरवल विधायक महानंद सिंह, रामबली सिंह यादव, गोपाल रविदास सहित गया और नवादा के पार्टी नेता गण कर रहे है। यात्रा की शुरुआत से पूर्व नवादा में स्थित डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और वहां जन संवाद के आयोजन के बाद की गई।मिथिला जोन की यात्रा पार्टी के मिथिला प्रभारी कामरेड धीरेन्द्र झा और पूर्व विधायक कामरेड मंजू प्रकाश के नेतृत्व में पश्चिम चंपारण के भितहरवा आश्रम से सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता और केंद्रीय कमेटी की सदस्य सरोज चौबे के नेतृत्व में सारण जोन में यात्रा का नेतृत्व का. सत्यदेव राम, कामरेड नईमुद्दीन अंसारी, कामरेड अमरजीत कुशवाहा कर रहे है। यात्रा का समापन 27 अक्टूबर को पटना में आयोजित बदलो बिहार न्याय सम्मेलन से होगा।इस मौके पर का. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि आज से बदलो बिहार न्याय यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. 26 अक्टूबर को पटना पहुंचेंगे. 27 को मिलर हाई स्कूल में न्याय सम्मेलन होगा. नए बिहार के निर्माण की चल रही लड़ाई को मज़बूत बनाने के लिए न्याय सम्मेलन में शामिल होने की अपील करने आए हैं.माले महासचिव ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार को बदलना है. हमें नया बिहार चाहिए. बाबा साहब ने जो संविधान दिया था उस संविधान में हिंदुस्तान के सभी नागरिकों से यह वादा किया गया था इसमें कोई धार्मिक भेदभाव नहीं होगा, जाति के नाम पर भेदभाव नहीं होगा. आपकी भाषा कुछ भी हो, आपकी बोली कुछ भी हो,आपका धर्म कुछ भी हो, आप कुछ भी खाते हो, कोई फर्क नहीं पड़ता है. हिंदुस्तान का संविधान गारंटी करेगा कि भारत के तमाम नागरिकों को बराबरी का हक मिले, सबके लिए बराबरी, सबके लिए सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय का लक्ष्य संविधान के पहले पन्ने पर है. 



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp