Jamshedpur -आखिर लंबे इन्तजार के बाद जमशेदपुर और इसके आस पास रहने वाले मिथिलांचल के लोगों की मांग पूरी हो गई. टाटा- जयनगर एक्सप्रेस को टाटानगर से हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया गया.
टाटानगर-जयनगर एक्सप्रेस की शुरूआत के लिए प्लेटफार्म नबंर एक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और जमशेदपुर (पूर्वी) के विधायक सरयू राय ने संयुक्त रूप से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान चक्रधरपुर के डीआरएम के अलावे शहर के मिथिलांचल के अलग-अलग संगठनों के लोग भी शामिल थे
इस सबंध में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि काफी लंबे प्रयास के बाद टाटा-जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया गया है. इस ट्रेन का नाम कवि विद्यापति एक्सप्रेस रखने के लिए प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब टाटा - जयपुर एक्सप्रेस चलाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने इस ट्रेन को चलाने के लिए रेल मंत्री को धन्यवाद दिया.
टाटा से जयनगर ट्रेन की शुरुआत पर टाटानगर स्टेशन पर जमकर खुशियां मनाई गईं. मिथिला सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष मोहन ठाकुर एवं महासचिव धर्मेश कुमार झा ने जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय एवं डी आर एम (सी के पी) को टाटानगर स्टेशन पर पाग शौल एवं बुके देकर सम्मानित किया. इस मौके पर रेलवे के लोको पायलट,गार्ड एवं अन्य स्टेशन स्टाफ को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. परिषद के समस्त कार्यकारिणी ,आजीवन सदस्य एवं मैथिली भाषियों से पूरे स्टेशन का माहौल मिथिलामय प्रतीत हो रहा था.. परिषद की ओर से स्टेशन पर 21 किलो लड्ड का वितरण कर खुशियां मनाई गईं.
जमशेदपुर से रबी झा की रिपोर्ट