Join Us On WhatsApp

सासाराम में आफत की बारिश, वज्रपात से 5 की मौत

Disaster rain in Sasaram, 5 died due to lightning

SASARAM- बड़ी खबर रोहतास जिला से है जहां अलग-अलग थाना क्षेत्र में ठनका गिरने से कुल पांच लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा प्रभाव बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में हुआ है। बिक्रमगंज क्षेत्र के गोटपा में 35 साल के अरविंद कुमार गुप्ता तथा 27 साल के ओमप्रकाश राम की मौत हो गई। वहीं सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के गोठानी मठिया गांव में 14 साल के आकाश गिरी की बज्रपात से मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लड़का झुलस गया है। वही नोखा थाना क्षेत्र के लेवडा में 23 साल के सुनील कुमार की भी ठनका गिरने से मौत हुई है। दिनारा के बेन सागर में विनय चौधरी की भी मौत ठनका गिरने से हो गई है। 

इस प्रकार रोहतास जिला में कुल पांच लोगों की मौत हो गई एवं चार की हालत गंभीर है। जिन्हें इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया है। मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.


सासाराम से रंजन की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp