Daesh News

Discovery Sport 2024 भारत में हो गई लांच, पहले से मौजूद इन गाड़ियों से हो सकती है टक्कर

नई-नई गाड़ियों में रुचि रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने, भारत में लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट का 2024 मॉडल लॉन्च कर दिया. इस 7 सीटर SUV को 67.90 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. इस एसयूवी में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए हैं, जिनके बारे में हम आगे बात करने जा रहे हैं. खबर यह भी है कि, इसमें सबसे बड़े अपडेट के रूप में फिर से डिजाइन किये गये, शाइनी फिनिश में पियानो ब्लैक फ्रंट ग्रिल के साथ साथ, नए एलईडी हेडलैंप, टेल लैंप और 19-इंच के अलॉय व्हील हैं. वहीं डायनामिक SE ट्रिम में उपलब्ध, नए मॉडल में दो इंजन ऑप्शन के साथ 11.4-इंच की टचस्क्रीन और 3डी व्यू कैमरा भी है. 

क्या कुछ हैं फीचर्स

नई लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट के केबिन की बात करें तो, इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी, एलेक्सा वॉइस असिस्ट, नई 11.4-इंच की पीवी प्रो इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया गियर सिलेक्टर, थर्ड रो के लिए क्लाइमेट कंट्रोल, 3D सराउंड व्यू कैमरा, क्लियरसाइट ग्राउंड व्यू और रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसके अलावा लेटेस्ट कार में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ लेदर इंटीरियर, वायरलेस चार्जिंग और 2 यूएसबी-सी टाइप चार्जर जैसे फीचर भी उपलब्ध हैं.

कैसा है इंजन ऑप्शन 

अपडेटेड डिस्कवरी स्पोर्ट दो इंजन ऑप्शन के साथ है, जिसमें पहला 2.0-L पेट्रोल इंजन जो 245bhp की मैक्सिमम पावर और 365Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. दूसरा, 2.0-L डीजल इंजन मिलता है, जो 201bhp की अधिकतम पावर और 430Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए दोनों इंजन को ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है, साथ ही ये एसयूवी ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ है.

Scan and join

Description of image