Desk News : महाराष्ट्र सरकार के वकीलों ने बॉम्बे हाईकोर्ट ( Bombay High Court ) में साफ किया कि, दिशा सालियान ( disha salian ) की मौत के मामले में कोई संदेहजनक जानकारी नहीं है। ये मामले आत्महत्या ( suicide ) का है। वहीं फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की पूर्व मैनेजर दिशा सालियन ( Former manager Disha Salian ) की 9 जून, 2020 को मालाड ( Malad ) की एक इमारत की 12वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। दिशा सालियन के पिता ने इस बाबत बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मामले की जांच मुंबई पुलिस ( Mumbai Police ) की SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) और CBI से कराने की मांग की थी। हालांकि, अब महाराष्ट्र सरकार ( Maharashtra Government ) ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि, दिशा सालियन की मौत में किसी भी तरह के संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है। साथ ही आदित्य ठाकरे ( Aditya Thackeray ) भी निर्दोष हैं।
दिशा के पिता का कहना है कि, उनकी बेटी के साथ बर्बरतापूर्ण रेप के बाद हत्या की गई है और इसे राजनीतिक रूप से दबाने की कोशिश की गई है। वहीं रेप और हत्या में आदित्य ठाकरे का भी रोल है, इसलिए उनके भी खिलाफ FIR दर्ज की जाए। राज्य सरकार की ओर से मालवणी पुलिस स्टेशन ( Malvani Police Station ) के सीनियर इंस्पेक्टर शैलेन्द्र नागरकर ( Senior Inspector Shailendra Nagarkar ) ने जवाब दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि, याचिका में लगाए गए आरोप आधारहीन और निराधार हैं। उन्होंने बताया कि, वैज्ञानिक जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ( postmortem report ) के आधार पर क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई है।