Join Us On WhatsApp
BISTRO57

इंडो नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा कर्मियों के बीच विवाद, भारतीय पुलिस जवान काफी देर तक बन रहे बंधक..

Dispute between security personnel on Indo Nepal border, Ind

Motihari -इंडो नेपाल बॉर्डर पर दोनों देश की सुरक्षा कर्मी के बीच विवाद हो गया.भारतीय जवान को नेपाल में काफी देर तक बंधक बनाकर रखा गया.

दरअसल इंडो नेपाल बॉर्डर पर घोड़ासाहन थाना के एक स्टाफ को नेपाली एपीएफ ने पकड़ लिया। एपीएफ ने बिहार पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए दो नेपाली नागरिकों को छोड़े जाने के बाद उक्त थाना स्टाफ को मुक्त किया। मामला घोड़ासाहन थाना के इंडो नेपाल महूलिया बॉर्डर की है

।महूलिया पोस्ट पर सीमावर्ती तीन थानों ढाका, घोड़ासाहन और कुंडवा चैनपुर के थानाध्यक्षो को नेपाली एपीएफ के कब्जे में आए थाना स्टाफ को छुड़ाने के लिए जमकर पसीना बहाना पड़ा. नेपाली एपीएफ के कमांडेंट विक्रम हेमगोई और पुलिस अधिकारियों के बीच घंटों चली वार्ता के बाद मदय निषेध के आरोप में पकड़े गए दो नेपाली नागरिकों को छोड़ा गया तब जाकर एपीएफ ने बंधक बने बिहार पुलिस के स्टाफ को छोड़ा।

इस मामले मे पुलिस का कहना है कि भारतीय क्षेत्र में दो नेपाली नागरिकों को शराब में उत्पाद विभाग ने पकड़ा था। नेपाली नागरिकों को पकड़ने से नाराज नेपाल के एपीएफ ने घोड़ासाहन थाना के स्टाफ को उस वक्त पकड़ लिया जब वह भूल से नेपाल में चले गए थे।वही इस घटना के बाद बॉर्डर पर काफी देर तक भारी संख्या में तमाशबीन भी खडे रहे.

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp