सहरसा: बिहार के सहरसा में एक खड़ी स्कार्पियो कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से स्कॉर्पियो पूरी तरह जल कर राख हो गया। अगलगी की इस घटना में जिला पशुपालन पदाधिकारी बुरी तरह झुलस गए। घटना नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 अंतर्गत नरियार स्थित एक मकान की है जहां खड़ी एक स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद मौके पर लोगों ने हल्ला करना शुरू कर दिया जिसके बाद घर के सभी सदस्य भाग कर बाहर निकल गए। भगदड़ के दौरान जिला पशुपालन पदाधिकारी गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले को लेकर पशुपालन पदाधिकारी डॉ कुमोद कुमार ने बताया कि वे अपने घर में थे तभी बाहर आग लगने का हल्ला हुआ। लोगों ने उन्हें घर से बाहर निकलने के लिए कहा और जब वह बाहर निकलने लगे इसी दौरान उनका पैर फिसल गया जिससे वे गिर गए और आग से बुरी तरह झुलस गए।
यह भी पढ़ें - पटना में टला बड़ा रेल हादसा, दो हिस्सों में बंट गई थी ट्रेन...
उन्होंने सदर अस्पताल के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का भी आरोप लगाया। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ कुमोद कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 4 बजे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन आधे घंटे तक डॉक्टरों ने उनका इलाज भी शुरू नही किया। बाद में उन्होंने सिविल सर्जन और डीएम को जब फोन कर जानकारी दी इसके बाद उनका इलाज शुरू किया गया। फ़िलहाल उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। साथ ही घटना को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है। इधर सदर अस्पताल में इलाज में लापरवाही के आरोप को लेकर सिविल सर्जन डॉ आर के झा ने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - राजधानी में फिर से हुआ लाठीचार्ज, दारोगा भर्ती परीक्षा की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बरसाए डंडे