Join Us On WhatsApp

नीतीश कैबिनेट में विभागों का बंटवारा, गृह मंत्रालय सीएम के खाते में, सम्राट चौधरी को 9 विभागों का जिम्मा

Division of departments in Nitish cabinet, Home Ministry is

आखिरकार जिस घड़ी का इंतजार किया जा रहा था, वह खत्म हो ही गया. दरअसल, नीतीश कैबिनेट में विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. एक बार फिर से गृह विभाग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खाते में ही गया है तो वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को 9 विभागों का जिम्मा दिया गया है. बात करें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तो गृह विभाग के अलावे सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन एवं अन्य सभी विभाग जिसमें मंत्री नहीं हैं, नीतीश कुमार के पास रहेंगे. 

सभी मंत्रियों के लिस्ट पर नजर डालें तो,

नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री) - सामान्य प्रशासन, गह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन

सम्राट चौधरी (डिप्टी सीएम) - वित्त, वाणिज्य-कर, नगर विकास एवंआवास, स्वास्थ्य, खेल, पंचायती राज, उद्योग, पशुएवं मत्स्य संसाधन, विधि

विजय सिन्हा (डिप्टी सीएम) - कृषि, पथ निर्माण, राजस्व एवं भूमि सुधार, गन्ना उद्योग, खान एवं भूतत्व श्रम संसाधन, कला, संस्कृति एवं युवा, लघुजल संसाधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण

विजय कुमार चौधरी (मंत्री) - जल संसाधन, संसदीय कार्य, भवन निर्माण, परिवहन, शिक्षा, सूचना एवं जन संपर्क

बिजेंद्र प्रसाद यादव (मंत्री) - ऊर्जा, योजना एवं विकास, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन, ग्रामीण कार्य, अल्पसंख्यक कल्याण

डॉ. प्रेम कुमार (मंत्री) - सहकारिता, पिछड़ा वर्गएवं अति पिछड़ा वर्गकल्याण, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण, वन एवं जलवायुपरिवर्तन, पर्यटन

श्रवण कुमार (मंत्री) - ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण

संतोष कुमार सुमन (मंत्री) - सूचना प्रावैधिकी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण

सुमित कुमार सिंह (मंत्री) - विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp