Join Us On WhatsApp

कटिहार जेल में DM और SP ने की छापेमारी..

DM and SP raided Katihar jail

Katihar -बड़ी खबर कटिहार से है, यहां मॉडल कार में छापेमारी की गई है जिसके बाद जेल में हड़कंप मच गया.
DM मनेश कुमार मीणा और SP जितेंद्र कुमार ने शुक्रवार को मंडलकारा का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। लगभग 2 घंटे तक चले निरीक्षण में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मंडल कारा के अंदर बारीकी से जेल का मुआयना किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

 निरीक्षण के क्रम में जेल में पुरुष और महिला वार्ड की तलाशी भी ली गई और तलाशी के क्रम में एक छोटा मोबाइल, एक हाफ ब्लड बरामद हुआ, जिसे लेकर डीएम और एसपी ने अग्रिम कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा और एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि मंडलकारा के निरीक्षण के क्रम में मंडलकारा परिसर में अस्पताल की व्यवस्था देखी गई, इस दौरान जेल के अंदर विभिन्न वार्डों की तलाशी ली गई ,साथ ही जेल में बंद बंदियों से मिलने वाले  मुलाकातियों की व्यवस्था, मेडिकल वार्ड के उपचार की व्यवस्था, भोजन, साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लिया गया।

 इस दौरान मुलाकाती रजिस्टर्,जेल रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया। इस दौरान जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जेल प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि बंदियों के बीच रचनात्मक गतिविधियां कराई जाए ताकि उनके जीवन में बदलाव आए। इस अवसर पर जेल सुपरिटेंडेंट सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

 कटिहार से रहमान की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp