Daesh NewsDarshAd

भीषण गर्मी को लेकर DM ने स्कूली बच्चों के लिए जारी किया नया आदेश,जानें डिटेल्स...

News Image

PATNA:-भीषण गर्मी को देखते हुए पटना के डीएम ने स्कूल के टाइम-टेबल में बदलाव किया है और धारा 144 के तहत आदेश जारी करते हुए आंगनवाड़ी केन्द्र एवं नर्सरी से लेकर 10 वीं तक का क्लास सुबह 10.30 से शाम 4 बजे तक प्रतिबंधित कर दिया है.वहीं 11 वीं 12 वीं क्लास भी 11.30 के बाद प्रतिबंधित किया है.

डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने यह आदेश मौसम विभाग के भीषण गर्मी और लू के  पूर्वानुमान को देखते हुए दिया है.यह आदेश 1 मई से 8 मई तक के लिए जारी किया गया है.इस दौरान स्कूलों से ऑनलाइन क्लास लेने पर जोर दिया है ताकि स्कूली बच्चे भीषण गर्मी की चपेट में न आ सके.

 इससे पहले भी पटना डीएम ने आदेश जारी किया था जिसमें 30 अप्रैल तक सुबह 11.30 बजे के बाद से स्कूल संचालन पर रोक लगाई थी.

पटना डीएम के साथ ही राज्य के कई अन्य जिलों के डीएम ने भी भीषण गर्मी को लेकर स्कूल के संचालन के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image