Join Us On WhatsApp

भारत बंद को लेकर पटना जिला प्रशासन अलर्ट:डीएम

DM on Bharat band

 21 अगस्त, 2024 को भारत बंद को लेकर पटना प्रशासन अलर्ट। बता दे कि आरक्षण के मुद्दे को लेकर आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में 21 अगस्त को भारत बैंड का आह्वान किया गया है जिसे देखते हुए पटना जिला प्रशासन कर चुकी है पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा द्वारा बंद में शामिल होने वालों से शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने का आग्रह किया गया है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जोर-ज़बरदस्ती करने वालों, यातायात बाधित करने वालों, लोक–व्यवस्था एवं आम जनजीवन को प्रभावित करने वालों के साथ सख़्ती से निपटा जाएगा।ऐसे लोगों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। सभी पुलिस अधीक्षकों, अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को ऐसे तत्वों से सख़्ती से निपटने का निदेश दिया गया है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp