जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक के नेतृत्व में लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में पटना साहिब एवं पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नॉक-द-डोर, नो योर बूथ, कास्ट योर वोट, मार्च टू बूथ, सेल्फी विद बूथ, खत अभियान, मतदान सभा, हस्ताक्षर अभियान, रंगोली, मेंहदी, वृक्षारोपण, मानव श्रृंखला, पदयात्रा सहित परंपरागत एवं आधुनिक माध्यमों से आम जनता को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
जिलाधिकारी, पटना ने कहा है कि मतदाताओं के लिए मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अनुकूलतम स्थितियाँ है। मतदान केन्द्रों पर सर्वोत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी। सभी निर्वाचक 01 जून, को अपने-अपने घरों से बाहर आकर गर्व से वोट डालें।