डीएम व एसएसपी ने की लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 की तैयारियों की समीक्षा की।स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंगेः डीएम व एसएसपी ने दिया निदेश।डीएम ने सभी पदाधिकारी न केवल निष्पक्षता के साथ कार्य करने बल्कि लोगों के बीच उनकी कार्य निष्पक्षता परिलक्षित भी करवाने का निर्देश दिया है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा ने कहा है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण वातावरण में लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। इसके लिए 20 कोषांग, 56 फ्लाईंग स्क्वायड, 36 स्टैटिक सर्विलैन्स टीम (एसएसटी), 37 वीएसटी तथा 36 वीवीटी सक्रिय है। 23 चेकपोस्ट/नाका क्रियाशील है