Daesh NewsDarshAd

कल होगा जिला परिषद अध्यक्ष का निर्वाचन

News Image

राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा कल जिला परिषद अध्यक्ष, पटना के निर्वाचन की तिथि निर्धारित की गई है। ऑडिटोरियम हॉल, पटना समाहरणालय में 10:30 बजे पूर्वाह्न से निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।इस मौके पर जिलाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निदेशों के आलोक  में निर्वाचन प्रक्रिया पूर्णतः स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराई जाएगी।इसके लिए मानकों के अनुसार सभी व्यस्था की गई है। दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। ट्रैफिक प्लान के अनुसार यातायात का संचालन किया जाएगा।विधि–व्यवस्था के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल के 500 मीटर की परिधि में दं.प्र.सं. की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। निर्वाचन परिणाम घोषित होने के पश्चात किसी भी प्रकार का विजय जुलूस या सभा की अनुमति नहीं होगी।पटना जिला परिषद पद के निर्वाचित प्रतिनिधियों से इस निदेश का दृढ़तापूर्वक अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का  अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image