Join Us On WhatsApp

27 जून से होगा परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन

Dm on pakhvara divas

जिलाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक द्वारा पदाधिकारियों को अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का सफल आयोजन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है। गाँव-गाँव तक जागरूकता अभियान चलाने का निदेश दिया गया है।परिवार नियोजन के महत्व से जनता को अवगत कराने के लिए सारथी रथ और सास-बेटा-बहू सम्मेलन जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी।विदित हो कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सभी स्वास्थ्य संस्थानों (मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सहित) में 27 जून से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता माह आयोजित किया जाएगा। इसी दिशा में दिनांक 01 जून से 20 जून 20 तक "प्रारंभिक चरण", दिनांक 27 जून से 10 जुलाई तक "सामुदायिक उत्प्रेरण पखवाड़ा एवं दिनांक 11 जुलाई से 31 जुलाई तक "परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा" का आयोजन होगा। इसके अन्तर्गत पूरे ज़िला में जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना, परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाना तथा योग्य दम्पतियों को इच्छित सेवा प्रदान कराना है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp