Daesh NewsDarshAd

मतदान करने के लिए रैपीडो देगी मुफ्त सेवा

News Image

देश के लोकतांत्रिक ढांचे को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता के साथ भारत के प्रमुख कम्यूट ऐप रैपिडो ने राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हुए ‘सवारी जिम्मेदारी की’ पहल का लॉन्च किया है। ज़िला प्रशासन, पटना के सहयोग से रैपिडो 1 जून 2024 को पटना के मतदाताओं के लिए मुफ्त बाईक टैक्सी राईड उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा रैपिडो ने शहर के निवासियों को मतदान के महत्व पर जागरुक बनाने के लिए शहर प्रशासन के साथ साझेदारी भी की है।रविवार को पटना जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी कपिल अशोक ने लोगो को जागरूक करने को लेकर सैकड़ो रैपीडो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कपिल अशोक, आईएएस, ज़िला मजिस्ट्रेट, पटना मौजूद रहे और नागरिकों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया।  
चुनाव के दिन मतदाता रैपिडो ऐप पर कोड votenow का उपयोग कर मुफ्त राईड पा सकते हैं और अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग कर सकते हैं। नागरिकों के मतदान के अधिकार को बढ़ावा देना तथा चुनाव प्रक्रिया को अधिक समावेशी बनाना इस पहल का मुख्य उद््देश्य है। ये प्रयास रैपिडो के राष्ट्रव्यापी अभियान के अनुरूप हैं, जिसके तहत 100 से अधिक शहरों में चुनाव के दिन मुफ्त राईड उपलब्ध कराने के लिए 10 लाख से अधिक कैप्टन्स को लगाया गया है।    

 

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image