Daesh NewsDarshAd

पटना जिले के 840 दलित टोला में भव्य तरीक़े से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

News Image

 पटना के जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना राजीव मिश्रा द्वारा वरीय पदाधिकारियों के साथ आज दानापुर प्रखण्ड अवस्थित लखनी बिगहा महादलित टोला का निरीक्षण किया गया तथा स्वतंत्रता दिवस, 2024 के अवसर पर आयोजित होने वाले झंडोतोलन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया गया। सभी तैयारी तेजी से चल रही है। यह अंतिम चरण में है। जिलाधिकारी ने कहा कि 15 अगस्त, 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहाँ विशेष समारोह आयोजित किया जा रहा है। विशेष समारोह में महादलित समुदाय के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा झण्डोत्तोलन किया जाएगा। मुख्यमंत्री यहाँ आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार के निर्णय के अनुरूप वर्ष 2011 से हरएक साल स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सभी महादलित टोलों में झंडोतोलन कार्यक्रम का आयोजन कर राष्ट्रीय पर्व को धूम-धाम से मनाया जाता है। पटना जिला के लगभग 840 महादलित टोलों में इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष समारोह का आयोजन हो रहा है। विशेष समारोह में महादलित समुदाय के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा झण्डोत्तोलन किया जाएगा। हरएक टोला में कार्यक्रम के विधिवत रूप से संचालन हेतु पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। साथ ही विकास मित्रों एवं पोषक क्षेत्र के विद्यालय से शिक्षकों को भी संलग्न किया गया है। महादलित टोलों में झण्डोत्तोलन के बाद संबोधन किया जाएगा। इसमें सरकार की लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं, समाज सुधार अभियान के विभिन्न घटकों यथा मद्यनिषेध अभियान, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा का महत्व इत्यादि विषयों पर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image