जिलाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा शुक्रबार को समाहरणालय स्थित सभी शाखाओं के कर्मियों की उपस्थिति की जाँच की गई। उन्होंने स्थापना, नज़ारत, निर्वाचन, भू-अर्जन, शस्त्र, आपदा प्रबंधन, जन-संपर्क, नयाचार, विधि, आपूर्ति, सामान्य सहित विभिन्न शाखाओं के बायोमेट्रिक अटेंडेंस का अवलोकन किया। कुल 248 कर्मियों में से 59 कर्मी 10:25 बजे पूर्वाह्न तक कार्यालय से अनुपस्थित पाया।ज़िलाधिकारी द्वारा सभी अनुपस्थित कर्मियों का शुक्रबार का वेतन अगले आदेश तक अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।संतोषजनक जवाब नहीं प्राप्त होने पर इनके *वेतन की कटौती एवं अनुशासनिक कार्रवाई* की जाएगी।बतादे कि जिलाधिकारी के निदेश पर सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न कार्यालयों की नियमित औचक जाँच की जा रही है। प्रखंडों, अंचलों, बाल विकास परियोजना कार्यालयों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण करते हुए उनका वेतन अवरूद्ध रखने का निदेश दिया गया है।डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि *पदाधिकारियों एवं कर्मियों की ससमय उपस्थिति आवश्यकता है। सभी कार्यालयों के नियंत्री पदाधिकारियों को अपने-अपने कर्मियों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।डीएम डॉ सिंह ने कहा कि कार्यों में शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।