जिलाधिकारी द्वारा पटना जिला अंतर्गत पंचायती राज विभागाधीन विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के क्रियान्वयन एवं पंचायत सरकार भवनों के निर्माण में प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना का सफल क्रियान्वयन तथा पंचायत सरकार भवनों का त्वरित गति से निर्माण जिला प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी संबंधित पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें। डीएम डॉ. सिंह द्वारा पंचायत सरकार भवनों के निर्माण में प्रगति की समीक्षा की गई। पटना जिला में निर्मित पंचायत सरकार भवनों की संख्या 54 तथा निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों की संख्या 12 है। मार्च, 2025 तक 112 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पूर्व में 121 भवनों के लिए भूमि चिन्हित की गई थी। स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन (एलएईओ) द्वारा निर्माण हेतु उपलब्ध करायी गई संख्या 31 के विरूद्ध 30 का सीमांकन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। भवन निर्माण विभाग (बीसीडी) द्वारा निर्माण हेतु उपलब्ध करायी गई संख्या 81 के विरूद्ध 80 का सीमांकन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सीमांकन कार्य हेतु कुल शेष भूमि की संख्या 02 है जो विगत महीना में 22 था। इस प्रकार में विगत एक महीना में सीमांकन कार्य में 20 की प्रगति हुई है। जिलाधिकारी ने शेष 02 का भी सीमांकन कार्य 01 सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निदेश दिया। जिलाधिकारी डॉ. सिंह ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया कि पंचायत सरकार भवनों के निर्माण हेतु लक्ष्य के अनुरूप भूमि चयन के लंबित कार्यों को अभियान चलाकर शीघ्र निष्पादित करें। डीएम डॉ. सिंह ने निदेश दिया कि निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों का निर्माण शीघ्र पूरा करें। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारियों को इसका अनुश्रवण करने का निर्देश दिया।