Join Us On WhatsApp

बकरीद पर्व को लेकर डीएम-एसपी ने निकाला फ्लैग मार्च...

DM-SP took out a flag march regarding Bakrid festival...

Chhapra : बकरीद पर्व को देखते हुए सारण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पूरे शहर को 6 जून में विभाजित कर सभी क्षेत्रों में दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई है, जो बराबर इलाके पर नजर रख रही है। इस दौरान ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार आशीष और जिलाधिकारी अमन समीर के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी फ्लैग मार्च निकाला गया। बकरीद को शांतिपूर्ण और सौहार्द्रमय माहौल में संपन्न कराने को लेकर विधि व्यवस्था के मद्देनजर और असमाजिक तत्त्वों में भय उत्पन्न करने को लेकर जिलाधिकारी सारण, वरीय पुलिस अधीक्षक सारण एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा नगर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च टाउन थाना चौक से शुरू होकर खनुआ नाला, सोनार पट्टी, साहिबगंज, निचली रोड, नई बाजार होते हुए वापस टाउन थाना में आकर समापन हुआ। इसमें जिले के वरीय पुलिस अधिकारी, पुलिस लाइन के जवान, मोटरसाइकिल दस्ता भी शामिल थे। वहीं टाउन थाना क्षेत्र में मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जो 24 घंटे स्थिति पर नजर रखेगा। वहीं सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने कहा कि, आगामी पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है। आम नागरिकों से अपील है कि, वे प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।



छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp