Join Us On WhatsApp

महज कुछ इंच जमीन के लिए दो भाइयों ने एक दूसरे की ले ली जान, घटना के बाद इलाके में हड़कंप...

मुंगेर में रास्ते के जमीन के लिए दो भाइयों के बीच खुनी झड़प हो गया जिसमें दोनों ने एक दूसरे को चाकुओं से गोद दिया. घटना में दोनों भाइयों की मौत हो गई जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है...

do bhai ne ki ek dusre ki hatya
महज कुछ इंच जमीन के लिए दो भाइयों ने एक दूसरे की ले ली जान, घटना के बाद इलाके में हड़कंप...- फोटो : Darsh News

मुंगेर: बिहार के कैमूर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जिसके बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद में दो भाइयों ने एक दूसरे की जान ले ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके हड़कंप मच गया तो दूसरी तरफ पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों भाई के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और इसी विवाद में दोनों भाई के बीच हिंसक झड़प हुई जिसमें दोनों ने एक दूसरे पर वार किया और उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें     -     NEET छात्रा की मौत मामले में SIT तेजी से कर रही है जांच, पहुंची शंभू गर्ल्स हॉस्टल...

घटना मुंगेर के टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के खपरा गांव की है जबकि मृतक की पहचान शैलेश कुमार और मुकेश कुमार के रूप में की गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच रास्ते की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। मंगलवार को भी इसी विवाद की वजह से दोनों के बीच कहासुनी हुई और दोनों ने एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद एक भाई शैलेश ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि लोगों ने दूसरे को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले में दोनों के परिजन और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर जानकारी हासिल कर रही है।

यह भी पढ़ें     -     बिहार राज्य की काराओं में बंदियों द्वारा निर्मित उत्पाद अब खादी मॉल एवं बिहार संग्रहालय में उपलब्ध


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp