Muzaffarpur : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पंचायत के मुशाचक गांव में एक दुर्लभ और चमत्कारी प्रसव ने सबको चौंका दिया है यहां की रहने वाली शमसा खातून पति शौकत अली ने एक ऐसी अनोखी बच्ची को जन्म दिया है जिसके दो सिर चार हाथ और दो पैर हैं। चिकित्सा विज्ञान में इसे एक बेहद ही दुर्लभ जैविक घटना माना जाता है।और इसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है आपको बता दें कि इस बच्ची का जन्म भी सामान्य प्रसव से हुआ है।वही इस बात की खबर गांव में आग की तरह फैल गई है और लोग इसको चमत्कार मान रहे हैं।
दरअसल मीनापुर प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले शौकत अली की पत्नी ने इस बच्ची को जन्म दिया है और वह भी सामान्य प्रसव से हुआ जन्म जिसके बाद से प्रसव करवाने वाले चिकित्सक भी इसको लेकर चकित है। शौकत अली की पत्नी शमसा खातून को जब प्रसव पीड़ा हुई, तब उन्हें श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया। पीड़ा को देख कर प्रारंभ में चिकित्सक ने ऑपरेशन करने की सलाह दी,लेकिन परिवार के आग्रह और एएनएम की कोशिशों से सफलतापूर्वक नॉर्मल डिलीवरी कराई गई थी।वही डिलीवरी के बाद जब बच्ची का स्वरूप सामने आया तो इसको देख करके डॉक्टर और बच्ची के परिजन दोनों ही चौंक गए।जिसके बाद सभी लोग इसको लेकर के अपने गांव में चले आए है।
वही इस दुर्लभ संयोग की बात करे तो चिकित्सक के अनुसार यह पूरा मामला कंजॉइंड ट्विन्स का है।और यह एक दुर्लभ स्थिति है, जिसमें एक ही भ्रूण का विभाजन पूरी तरह नहीं हो पाता,जिससे शरीर जुड़ा रह जाता है और इस दौरान में इस बच्ची के मामले में दो सिर, चार हाथ और दो पैर एक ही धड़ में जुड़े हुए हैं।और इस तरह मामला रेयर ऑफ रेयर होता है।
यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Mahila-ne-apne-pati-ki-jamkar-ki-pitaai-mahila-ne-pati-aur-bahu-ke-saath-685664