पश्चिम बंगाल में महिला चिकित्सा की हत्या का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है ।राजधानी पटना में जेडीए के बैनर तले सैकड़ो की संख्या में डॉक्टर ने विरोध प्रदर्शन किया वह कारगिल चौक पर मृतक को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रदर्शनकारी डॉक्टर ने बंगाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के साथ ही वारदात में शामिल सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर फांसी की सजा देने की मांग की है। डॉक्टर ने कहा है की घटना के लगभग 10 दिन से अधिक भी जाने के बावजूद भी अब तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं किया जा सके हैं इस दौरान उन्होंने बंगाल सरकार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है चिकित्सकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहां है कि कि जल्द से जल्द यदि सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं की जाती है और केंद्र सरकार के द्वारा डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सख्त कानून नहीं बनाए जाने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी है।डॉक्टर ने कहा है कि आज दूसरों की जान बचाने वाले डॉक्टर को खुद अपनी हिफाजत के लिए सरकार के पास गिरगिटरना पर रहा है लेकिन सरकार निरंकुश हो चुकी है। यदि जल्द से जल्द सख्त कानून बनाते हुए डॉक्टरों की सुरक्षा की गारंटी यदि सरकार नहीं लेती है तो ओपीडी के साथ इमरजेंसी सेवा को भी बाधित कर दिया जाएगा।