Daesh NewsDarshAd

बाहर डॉक्टर की क्लिनिक का बोर्ड और अंदर शराब की फैक्ट्री..

News Image

Muzaffarpur -मकान के बाहर डॉक्टर के क्लिनिक और शुद्ध पेय जल का बोर्ड और अंदर शराब की फैक्ट्री.... ये खुलासा हुआ है मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के डुमरी-लदौरा रोड स्थित एक मकान का..

मिली जानकारी के अनुसार दूसरे राज्यों से स्प्रिट मंगाकर बड़े पैमाने पर विदेशी शराब का निर्माण किया जा रहा था। इसके बाद शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के धंधेबाजों को सप्लाई की जा रही थी। पिछले कई महीनों से धंधा चल रहा था, लेकिन सदर पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। वहीं उत्पाद विभाग की टीम ने एक इनपुट के आधार पर कारवाई कर इसका भंडाफोड़ किया। इस दौरान टीम ने भारी मात्रा

में अर्द्धनिर्मित शराब, विदेशी शराब के ब्रांड की बोतल, पैकेट, रैपर, ढक्कन, मुहर, बॉटलिंग मशीन, पैकेजिंग मशीन और वाटर प्लांट इत्यादि जब्त किया। मौके से करजा के धंधेबाज धीरज कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। फिलहाल, उसे छाता चौक स्थित उत्पाद थाने पर रखकर गहन पूछताछ की जा रही है।

 सहायक उत्पाद आयुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया कि डॉक्टर की क्लीनिक का बोर्ड और पानी प्लांट की आड़ में शराब का निर्माण किया जा रहा था। गोदाम को सील बंद कर दिया गया है। गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर आगे की कार्रवाई जारी है। 

 मुजफ्फरपुर से मुकेश ठाकुर की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image