मुंबई इंडियन्स के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई इंडियन्स के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काट लिया है. अर्जुन ने इस बात का खुलासा खुद किया है. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपने दोस्तों को बताया कि उन्हें कुत्ते ने काट लिया है और इसी वजह से उनके हाथ में सूजन है. कुत्ते ने उसी हाथ की उंगलियों पर काटा है, जिससे वह गेंदबाजी करते हैं.
लखनऊ सुपरजायंट्स(LSG) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक विडियो शेयर किया है, जिसमें अर्जुन तेंदुलकर मुंबई के अपने साथी खिलाड़ियों से मिल रहे हैं. विडियो में सुना और देखा गया कि अर्जुन ने कुत्ते के काटने की बात कबूल की है. लखनऊ के क्रिकेटर युद्धविर सिंह चरक उनसे पूछते हैं कि सब बढ़िया ? इस पर अर्जुन तेंदुलकर कहते हैं, "कुत्ता काटा है." वहीं मोहसिन खान पूछते हैं कब ? तो अर्जुन कहते हैं एक दिन पहले.
Mumbai se aaya humara dost. 🤝💙 pic.twitter.com/6DlwSRKsNt
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 15, 2023
गौरतलब है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियन्स के लिए इस सीजन डेब्यू जरुर किया लेकिन उनको ज्यादा मौके नहीं मिले. अर्जुन ने अभी तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें वो 3 विकेट लेने में सफल हुए हैं.