Daesh NewsDarshAd

बीच IPL में अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काटा, लखनऊ के खिलाफ मैच से पहली हुई घटना

News Image

मुंबई इंडियन्स के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई इंडियन्स के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काट लिया है. अर्जुन ने इस बात का खुलासा खुद किया है. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपने दोस्तों को बताया कि उन्हें कुत्ते ने काट लिया है और इसी वजह से उनके हाथ में सूजन है. कुत्ते ने उसी हाथ की उंगलियों पर काटा है, जिससे वह गेंदबाजी करते हैं. 


लखनऊ सुपरजायंट्स(LSG) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक विडियो शेयर किया है, जिसमें अर्जुन तेंदुलकर मुंबई के अपने साथी खिलाड़ियों से मिल रहे हैं. विडियो में सुना और देखा गया कि अर्जुन ने कुत्ते के काटने की बात कबूल की है. लखनऊ के क्रिकेटर युद्धविर सिंह चरक उनसे पूछते हैं कि सब बढ़िया ? इस पर अर्जुन तेंदुलकर कहते हैं, "कुत्ता काटा है." वहीं मोहसिन खान पूछते हैं कब ? तो अर्जुन कहते हैं एक दिन पहले. 





गौरतलब है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियन्स के लिए इस सीजन डेब्यू जरुर किया लेकिन उनको ज्यादा मौके नहीं मिले. अर्जुन ने अभी तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें वो 3 विकेट लेने में सफल हुए हैं.  

Darsh-ad

Scan and join

Description of image