Desk- अमेरिकी चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के कमला हैरिस के बीच राष्ट्रपति पद के लिए सीधा मुकाबला होगा, क्योंकि भारतीय मूल की कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी का 2350 से ज्यादा डेलिगेट्स का समर्थन मिल गया है इसी के साथ उन्हें राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में बहुमत मिल गया है. यह वोटिंग आगामी 6 अगस्त तक होगी और उसके बाद आधिकारिक तौर पर कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी घोषित कर दी जाएगी.
अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन के आगामी राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी से पीछे हटने और कैमरा हैरिस को उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी को काफी फायदा हुआ है. अब राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है. इससे पहले रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप डेमोक्रेटिक पार्टी के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन पर भारी पड़ रहे थे. डोनाल्ड ट्रंप पर एक चुनावी सभा के दौरान हुए हमले के बाद उनके प्रति जन समर्थन और ज्यादा बढ़ रहा था यही वजह है कि वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक रणनीति के तहत खुद को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार से पीछे कर लिया और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का नाम आगे बढ़ाया.
अब दोनों उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस और उनके समर्थकों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. बताते चले कि अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होगा और उसके दो महीना बाद 6 जनवरी 2025 को नतीजे की घोषणा की जाएगी