Join Us On WhatsApp
BISTRO57

रोहतास में डबल मर्डर, नहर किनारे मिला युवकों का शव

Double murder in Rohtas, two youths' throats slit

Desk- बड़ी खबर रोहतास जिला से है जहां दो युवकों की गला रेट कर निर्माण हत्या कर दी गई है और शव को नहर के किनारे फेंक दिया गया है.

 डबल मर्डर की घटना जिले के  बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के करियाव बाल नहर पुल के पास हुई है.
दो युवकों का शब्द एक साथ मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई मौके पर लोगों की भीड़ जुटी है.वहीं सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को जब्त कर छानबीन में जुटी है.मृतक दोनों युवकों की पहचान भी पुलिस के द्वारा की जा रही है. मौके पर एफएसएल की टीम भी नमूने एकत्रित की है.घटनास्थल से एक बाइक और चार खोखा के साथ साथ कुछ संदिग्ध सामान भी मिले हैं।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp