फरवरी का महीना चल रहा है, ऐसे में अब तक ठंड से बिहारवासियों को पूरी तरह से निजात नहीं मिल पाया है. कहा जा रहा कि, बिहार में फिलहाल मौसम का डबल खेल चल रहा है. सुबह और शाम के वक्त अच्छी खासे ठंड को झेलना पड़ रहा तो वहीं दोपहर के वक्त धूप खिल जाने के कारण लोगों को थोड़ी गर्मी का भी एहसास हो रहा है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से बड़ा पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है. जिसके मुताबिक, राजधानी पटना समेत के प्रदेश के अधिकतर शहरों में अगले तीन दिनों के भीतर न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई है.
सुबह-शाम ठंड में होगी बढोतरी
इसके साथ ही सुबह और शाम के समय ठंड में और बढ़ोतरी होगी. हालांकि, दिन में धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत मिलेगी. इस दौरान 15 से 25 किलोमीटर की रफ्तार से पछुआ हवाएं भी चलने का अनुमान है. मौसम पूर्वानुमान की माने तो, अगले 48 घंटे के भीतर रात के पारे में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. बात करें बुधवार की तो, राजधानी पटना समेत बिहार के 28 शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई, जबकि 21 शहरों का अधिकतम पारा भी चढ़ा. बीते 24 घंटे के भीतर राज्य में सबसे ठंडा जिला 8 डिग्री सेल्सियस के साथ मोतिहारी तो सबसे गर्म 24.8 डिग्री सेल्सियस के साथ अररिया रहा.
लोगों से सावधानी बरतने की अपील
हालांकि, मोतिहारी में भी दिन का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. यानी कि यहां रात में सबसे ज्यादा ठंड भी लगी और दिन में गर्मी का एहसास भी हुआ. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, बुधवार को पटना के अधिकतम तापमान में 2.9 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. जबकि न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री तक गिर गया. वहीं, मुजफ्फरपुर में गुरुवार को तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी, मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं, मौसम में हो रहे लगातार उतार-चढाव को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.