पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बीते 9 अगस्त को सरकारी अस्पताल से महिला ट्रेनी डॉक्टर का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है हालांकि इस मामले ने तूल पकड़ लिया है और देशभर के डॉक्टरों ने देशव्यापी हड़ताल का एलान कर दिया है। देश के अनेकों अस्पतालों में आज भी ओपीडी सेवा बंद रहेगी।
पटना पीएमसीएच में भी डॉक्टरों ने ओपीडी बंद किया कोलकाता में महिला डॉक्टर से हुई घटना को लेकर इंसाफ की मांग करते हुए
ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप के बाद हुई हत्या को लेकर पूरे देश मे डॉक्टर आंदोलन कर रहे हैं और डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग सरकार से कर रहे हैं। इस घटना के बाद डॉक्टरों का गुस्सा फूट पड़ा है और पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी बीच फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने आज यानी 13 अगस्त को देशभर में ओपीडी सेवा बंद करने का एलान कर दिया है।
आईएमए ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखा है और अपनी तीन मांगों को केंद्र सरकार के समक्ष रखा है। जिसमें बताया गया है कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार से उनकी तीन मांगें हैं। जिसमें मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए, किन वजहों से अपराध की घटना को अंजाम दिया गया उसकी विस्तृत जांच हो और कार्यस्थल पर डॉक्टरों खासकर महिला डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए तत्काल ठोस कदम उठाए जाएं।