Join Us On WhatsApp

पटना के डॉ प्रभात रंजन को मिला कॉमनवेल्थ मेडिकल एसोसिएशन फेलोशिप अवार्ड, हैदराबाद में...

पटना के डॉ प्रभात रंजन को मिला कॉमनवेल्थ मेडिकल एसोसिएशन फेलोशिप अवार्ड। मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ने हैदराबाद में किया सम्मानित

Dr. Prabhat Ranjan of Patna receives Commonwealth Medical As
पटना के डॉ प्रभात रंजन को मिला कॉमनवेल्थ मेडिकल एसोसिएशन फेलोशिप अवार्ड, हैदराबाद में...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार के चर्चित पैथोलॉजिस्ट एवं डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ प्रभात रंजन को प्रतिष्ठित फेलोशिप ऑफ कॉमनवेल्थ मेडिकल एसोसिएशन (CMA) से सम्मानित किया गया है। हैदराबाद में आयोजित कॉमनवेल्थ मेडिकल एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य फोकस मेडिकल सेक्टर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल हेल्थकेयर रहा। चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चुनिंदा विशेषज्ञों को इसमें आमंत्रित किया गया था।

डॉ प्रभात रंजन को यह सम्मान भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत ने प्रदान किया। इस अवसर पर कॉमनवेल्थ मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो डॉ जे ए जयलाल ने बिहार में पैथोलॉजी और जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके सराहनीय कार्यों का विशेेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में किए गए योगदान के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कैंसर जागरूकता अभियान चलाने का कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है।

सम्मान मिलने के बाद डॉ प्रभात रंजन ने कहा कि यह उपलब्धि बिहार की जनता और स्वास्थ्य सेवाओं को समर्पित है तथा आगे भी चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए उनका प्रयास जारी रहेगा।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp