Kaimur- बड़ी खबर बिहार के कैमूर से है जहां जिले की मोहनिया थाना की पुलिस ने 3 लाख के प्रतिबंधित नशीली दवाइयां और इंजेक्शन के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि बिहार में शराब बंदी के बाद ज्यादातर युवा अलग तरह के नशीले पदार्थ का उपयोग करने लगे हैं जिसमें हीरोइन गांजा ड्रग्स नशीला दवाएं और इंजेक्शन लेना आज के युवाओं के लिए आम बात बन गया है जो कि इस तरह के नशीले पदार्थों पीने के बाद ये लोग चोरी लूट और अन्य घटनाओं को अंजाम देते हैं.
इस सम्बन्ध में मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि मोहनिया बस स्टैंड में दो युवक के द्वारा नशीले दवा होने एवं बेचने की गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस द्वारा एक टीम गठित किया गया और मोहनिया बस स्टैंड के पास छापामारी करने पर दो संदिग्ध व्यक्ति को उजला रंग के थैला के साथ पकड़ा गया, जिसमें एक अंवारी गांव निवासी बल्लू राम के 20 वर्षी पुत्र पंकज कुमार एवं दादर गांव निवासी सत्येंद्र सनी के 21 वर्ष के पुत्र संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया दोनों मोहनिया थाना क्षेत्र के निवासी हैं,
जब पुलिस के द्वारा तलाशी लिया गया तो पंकज कुमार के पास से Buprenorphine injection (dolphine inj)
60 पिस प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद किया गया जबकि दूसरा संदीप कुमार के पास से 173 पिस Buprenorphine injection (dolphine inj) एवं pheniramine maleate injection नशीला दवाएं 94 पिस एवं 155 पिस Dispovan lot, एवं 3 सिंगल यूज सिरिंज को बरामद किया गया है,
इसके बाद पुलिसिया पूछताछ में इन दोनों के द्वारा बताए गए निशान दही पर टीम के द्वारा छापामारी किया गया तो नरेंद्र मेडिकल हॉल अमरा तलब थाना सासाराम के घर जाकर छापामारी मारी किया गया तो नरेंद्र कुमार के पास से 2800 एम्पुल Buprenorphine injection (dolphine inj) एवं 60 पिस pheniramine maleate injection नशीला दवा बरामद किया गया है,
पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई करते हुए सभी तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया है,वहीं उन्होंने युवाओं से अपील किया है कि ऐसे नशीले पदार्थों का सेवन करने से बच्चे,एवं अगर आपके आसपास कोई ऐसा करता है नजर आता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें जिस पर तत्काल पुलिस द्वारा कार्रवाई किया जा सके।
कैमूर से प्रमोद की रिपोर्ट