Join Us On WhatsApp

DSP संजीव कुमार के ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी, डेढ़ लाख नकद और जमीन के कागजात बरामद...

आय से अधिक संपत्ति के मामले में जहानाबाद मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार के खिलाफ शुक्रवार सुबह विजिलेंस की विशेष टीम ने बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी जहानाबाद स्थित उनके सरकारी आवास समेत पटना और खगड़िया के अन्य ठिकानों पर एक साथ की गई।

DSP Sanjeev Kumar ke thikanon par vigilance ki chhapemari, d
डेढ़ लाख नकद और जमीन के कागजात बरामद- फोटो : Darsh News

Jehanabad : आय से अधिक संपत्ति के मामले में जहानाबाद मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार के खिलाफ शुक्रवार सुबह विजिलेंस की विशेष टीम ने बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी जहानाबाद स्थित उनके सरकारी आवास समेत पटना और खगड़िया के अन्य ठिकानों पर एक साथ की गई। इस कार्रवाई का नेतृत्व विजिलेंस डीएसपी सुधीर कुमार कर रहे थे। 

जहानाबाद स्थित उनके सरकारी आवास पर छापेमारी के समय डीएसपी संजीव कुमार मौजूद नहीं थे। विजिलेंस अधिकारी के अनुसार, संजीव कुमार फिलहाल अवकाश पर हैं और पटना स्थित निजी आवास में रह रहे हैं। छापेमारी के दौरान करीब डेढ़ लाख नकद और कुछ जमीन से जुड़े कागजात बरामद किए गए हैं। विजिलेंस अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। गौरतलब है कि संजीव कुमार पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। 

पिछले एक वर्ष से वे मुख्यालय डीएसपी के पद पर कार्यरत थे और कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच की जिम्मेदारी भी उनके पास रही है। हालांकि यह छापेमारी पूरी तरह गोपनीय रखी गई थी, लेकिन कुछ ही समय में यह शहरभर में चर्चा का विषय बन गया। फिलहाल यह सवाल उठ रहा है कि क्या संजीव कुमार को गिरफ्तार किया जाएगा। इस पर विजिलेंस का कहना है कि पूरी प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा।



जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Bhrashtachar-ke-khilaf-badi-karrwai-DSP-Sanjeev-Kumar-ke-thikaano-par-special-vigilance-unit-ki-chhapemaari-900108

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp