अररिया: बिहार और नेपाल के विभिन्न इलाकों में पिछले दिनों हुए लगातार बारिश की वजह से कई नदियों में जलस्तर काफी बढ़ गया है। अररिया में परमान नदी में जलस्तर बढ़ने की वजह से तटबंध टूट गया जिसकी वजह से सैकड़ों घरों में पानी घुस गया। लोगों के घरों में दो से तीन फीट तक पानी घुस जाने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तटबंध टूटने की वजह से नदी का पानी फारबिसगंज के पिपरा पंचायत के कई वार्ड में लोगों के घरों में घुस गया जिससे पूरा इलाका जलमग्न हो गया है। गांव में पानी घुसने की वजह से लोग उंचे स्थल पर जाने को विवश हैं। मामले में स्थानीय लोगों ने कहा कि तटबंध में दरार आने की सूचना हमलोगों ने पहले ही प्रशासन को दी थी लेकिन समय पर उसका मरम्मत नहीं किया गया। अगर तटबंध की मरम्मत कराई जाती तो आज लोगों के घरों में पानी नहीं घुसता। लोगों में स्थानीय जिला प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश भी है कि न तो समय पर रोकथाम का उपाय किया गया और न ही अब लोगों के बीच समय से राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - NDA पूरी तरह से है तैयार, सीट शेयरिंग के मुद्दे पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा...
भारी बारिश की वजह से जोगबनी रेलवे स्टेशन जलमग्न
उधर दूसरी तरफ लगातार हो रही बारिश की वजह से भारत नेपाल सीमा पर स्थित जोगबनी रेलवे स्टेशन पर जलजमाव हो गया। रेल पटरियों पर पानी आ जाने की वजह से रेल परिचालन बाधित हो गई और ट्रेनों का परिचालन जोगबनी की जगह बथनाहा और फारबिसगंज रेलवे स्टेशन से की जा रही है। कटिहार डीआरएम किरेंद्र नारहा ने पत्र जारी कर बताया कि 13212 दानापुर जोगबनी एक्सप्रेस,13213 जोगबनी सहरसा एक्सप्रेस,75755 कटिहार जोगबनी डीएमयू,75756 जोगबनी कटिहार डीएमयू ट्रेन का परिचालन बथनाहा स्टेशन से और 12487 जोगबनी आनंद विहार सुपरफास्ट सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन फारबिसगंज स्टेशन से की जा रही है।
यह भी पढ़ें - 14 नवंबर को हर बिहारवासी बनेगा CM, चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद तेजस्वी ने कहा जो '20 वर्षों में...'