PATNA-भीषण गर्मी को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी शीर्षक कपिल अशोक ने बड़ा निर्णय लिया है. शिक्षा विभाग ने 15 जून तक सभी स्कूलों में पठन-पाठन पर रोक पहले ही लगा दी थी अब डीएम ने पटना जिले के सभी कोचिंग संस्थानों में पठन-पाठन पर 15 जून तक रोक लगा दी है.
इस संबंध में पटना डीएम के हस्ताक्षर से एक आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि मौसम विभाग ने उष्ण लहर की वजह से छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है. इसलिए जिले के सभी कोचिंग संस्थानों में 13 से 15 जून तक के लिए तीन दिनों तक पठन-पाठन पर रोक लगाई जाती है. शिक्षक कोचिंग संस्थान आ सकते हैं और ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं पर ऑफलाइन क्लास नहीं चलेगी.