दिलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत आज यानि कि 5 सितंबर से हो रही है, जिसमें टीम इंडिया के लिए खेलने वाले तमाम स्टार प्लेयर्स खेलते हुए नजर आएंगे. दिलीप ट्रॉफी के साथ भारतीय डोमेस्टिक सीजन की शुरुआत होगी. टूर्नामेंट में कुल 4 टीमें हिस्सा लेंगी. इस बार की दिलीप ट्रॉफी अलग फॉर्मेट में होगी. बता दें कि, इससे पहले दिली ट्रॉफी के लिए 6 जोनल टीमों का चयन हुआ करता था, लेकिन इस बार टूर्नामेंट के लिए कुल 4 टीमों का चुनाव किया गया है, जिन्हें 'ए' से लेकर 'डी' तक नाम दिया गया है.
टूर्नामेंट के मुकाबले बेंगलुरु के और अनंतपुर में खेला जाएंगे. टूर्नामेंट में टीम ए की कप्तानी शुभमन गिल, टीम बी की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन, टीम सी की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ और टीम डी की कप्तानी श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है. दिलीप ट्रॉफी के मुकाबलों को टीवी पर स्पोर्ट्स 18 के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर होगी. जियोसिनेमा पर फैंस फ्री में मुकाबलों का लुत्फ ले सकेंगे.
टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी
पहला मैच- 5-8 सितंबर सुबह 09:30 बजे, इंडिया ए बनाम इंडिया बी, चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, कर्नाटक
दूसरा मैच- 5-8 सितंबर सुबह 09:30 बजे, इंडिया सी बनाम इंडिया डी, ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर, आंध्र प्रदेश
तीसरा मैच- 12-15 सितंबर सुबह 09:30 बजे, इंडिया ए बनाम इंडिया डी, ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर, आंध्र प्रदेश
चौथा मैच- 12-15 सितंबर सुबह 09:30 बजे, इंडिया बी बनाम इंडिया सी, ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम बी, अनंतपुर, आंध्र प्रदेश
पांचवां मैच- 19-22 सितंबर सुबह 09:30 बजे, इंडिया ए बनाम इंडिया सी, ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर, आंध्र प्रदेश
छठा मैच- 19-22 सितंबर सुबह 09:30 बजे, इंडिया बी बनाम इंडिया डी, ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम बी, अनंतपुर, आंध्र प्रदेश.
ये सभी हैं 4 टीमें
इंडिया ए- शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, अवेश खान, विदवथ कावेरप्पा , कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत.
इंडिया बी- अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी (फिटनेस के आधार पर), वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन.
इंडिया सी- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल , संदीप वारियर.
इंडिया डी- श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, इशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत, सौरभ कुमार.