Nawada :- औचक निरीक्षण में ड्यूटी से नदारत मिले डॉक्टर के खिलाफ नवादा सिविल सर्जन ने बड़ी कार्रवाई की है.
मिली जानकारी अनुज के अनुसार सिविल सर्जन नीता अग्रवाल ने बुधवार की सुबह 9 बजे के करीब नवादा सदर अस्पताल का अचानक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि ओपीडी में कोई चिकित्सक नहीं थे. एक साथ 18 चिकित्सक ड्यूटी से गायब मिले, महज एक ही चिकित्सक ड्यूटी में दिखाई दिए.
ड्यूटी पर चिकित्सकों व कर्मियों के गायब रहने के कारण उन्होंने गहरी नाराजगी जताई और खुद ही ओपीडी की कमान संभाल ली और ड्यूटी से गायब रहने वाले चिकित्सकों व कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।
बताते चलें कि सदर अस्पताल में एक रोगी ने डॉक्टर के गायब होने की शिकयत सिविल सर्जन से की थी जिसके बाद उन्होंने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. लगातार आधा घंटा तक वह सदर अस्पताल में मौजूद रही, पर कोई चिकित्सक नहीं आए तब जाकर उन्होंने ड्यूटी से गायब रहने वाले चिकित्सकों व कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।इधर सिविल सर्जन द्वारा अचानक सदर अस्पताल का निरीक्षण किए जाने से स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया.
नवादा से हिमांशु के रिपोर्ट