Motihari - रात्रि गश्ती के दौरान गाड़ी को मुखिया जी के दलान पर गाड़ी लगाकर आराम फरमाना दरोगा जी को महंगा पड़ गया.. एसपी ने गश्ती पर तैनात दो पुलिस पदाधिकारी को निलंबित कर दिया है और इलाके के डीएसपी कोई इस मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी है.
यह मामला पूर्वी चंपारण जिले की है. मिली जानकारी के अनुसार रात्रि गश्ती के लिए निकले पुलिस पदाधिकारी मुखिया जी के दलन पर डायरेक्ट सवारी की गाड़ी लगाकर आराम फरमाने लगे, इसके बाद जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात ने संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने रात्रि गस्ती के लिए नियुक्त दोनों पुलिस पदाधिकारी को निलंबित कर दिया है.
इस मामले के आने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने पूरे जिले के पुलिस पदाधिकारी के लिए स्पष्ट रूप से आदेश जारी किया है कि ड्यूटी का मतलब ड्यूटी, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं. गश्ती के दौरान मुखिया जी के दलन पर गाड़ी लगाकर गायब दो गश्ती पदाधिकारियों को एसपी ने निलंबित करते हुए चकिया एसडीपीओ से 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट मांगी है..
मिली जानकारी के अनुसार केसरिया थाना की 112 की दो गश्ती गाड़ी रात 12 बजे मुखिया चंद्रशेखर सिंह के दरवाजे पर खड़ी थी. गाड़ी से पूरी पुलिस पार्टी गायब थी. एसपी के निर्देश पर सर्किल इंस्पेक्टर ने औचक जाँच की थी.
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट