इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां के पटना विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन समारोह के लिए पहुंचे थे. लेकिन, उद्घाटन के दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वे स्टेज पर ही गिर पड़े. हालांकि, सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाला.
बता दें कि, आज शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना यूनिवर्सिटी में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान पटना विश्वविद्यालय के नए सीनेट हॉल का उद्घाटन किया जाना था. वहीं, इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर पहुंचे थे. उद्घाटन के लिए सीएम नीतीश कुमार स्टेज पर चढ़े ही थे कि उनका पैर लड़खड़ा गया और वे स्टेज पर ही गिर पड़े.
हालांकि, इस दौरान मौके पर कई सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. जिन्होंने सीएम नीतीश कुमार संभाला. इसके बाद उन्होंने हॉल का उद्घाटन किया. बता दें कि, विवि के किसी भी कार्यक्रम में कुलाधिपति सह राज्यपाल के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार मंच साझा कर रहे हैं. शिक्षा विभाग को लेकर हुए विवाद के बाद सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात की थी. इसके बाद दोनों आज फिर एक साथ दिखे.