Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मोतिहारी के सुगौली में मोहर्रम जुलूस के दौरान मारपीट, हंगामा और फायरिंग, कई घायल..

During the Moharram procession in Motihari, there was a ruck

Motihari - मोहर्रम के जुलूस के दौरान मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र में मारपीट और पथराव हुआ है.यह मारपीट और पत्र एक ही समुदाय के लोगों के बीच हुआ है.

मिली जानकारी क़े अनुसार सुगौली थाना के नकरदेई में मोहर्रम का जुलुस निकलने के दौरान मुखिया के घर के सामने निकल रहे तजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में कहा सुनी हो गई। पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया। फिर कुछ दूर आगे बढने पर मुखिया पति नईम खां और मंसूर खां के पक्ष में बवाल छिड गया। जहां जमकर पथराव व मारपीट हुआ। मुखिया के घर पर पथराव का वीडियो भी सामने आया है। मुखिया के घर मे घुसकर मारपीट करने का आरोप दूसरे पक्ष पर लगा है। मुखिया समर्थक कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए है।कई का सर फट गया है।


मारपीट में  दोनों पक्ष के तरफ से गोली चलने की सूचना है। वही दोनों पक्ष के लोग घायल बताए गए है। गांव में तनाव व्याप्त है।  सभी घायलों को इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है।  मुखिया पक्ष करीब 20 राउंड फायरिंग करने का की बात कह रहे है जिसमे तीन लोगों के सर को छूती हुई गोली निकल गई है। मुखिया पक्ष के 7 लोग तो दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हुए है।

फिलहाल पुलिस कैंप कर रही है। घटना स्थल से चार खोका पुलिस ने बरामद किया है।

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp