Desk- विजयादशमी के झंडा जुलूस के दौरान सारण में बड़ा हादसा हो गया.. महावत द्वारा हाथी के पीठ पर बच्चों को बिठाने के बाद वह बिदक गया. वह सड़क पर इधर-उधर भागने लगा और गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करने लगा इस वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि थानेदार समेत कई घायल हो गए हैं.
यह मामला सारण जिले के एकमा का है.विजयदशमी के जुलुस के दौरान एक हाथी सनक गया और उपद्रव करते हुए एक व्यक्ति को सूंढ में लपेटकर पटक दिया. जिसके कारण उस व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद जुलूस में भगदड़ मच गया. वहीं मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया. है.अखाड़ा जुलूस के दौरान एक हाथी बेकाबू हो गया और उपद्रव करने लगा. यह देखकर गांव में भगदड़ मच गई. वही हाथी कई घरों के करकट के शेड को ध्वस्त कर दिया.
उस दौरान हाथी ने एक व्यक्ति को सूंढ में लपेटकर पटक दिया, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया और सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के भुईली गांव निवासी विंध्याचल यादव के 45 वर्षीय पुत्र तारकेश्वर यादव के रूप में की गई है. वही सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है.
महावत उसे कंट्रोल करने में लग रहा लेकिन शाम होते-होते हाथी महावत और उसके ऊपर बैठे दो बच्चों को लेकर चंवर में गायब हो गया, जिसकी खोजबीन की जा रही है.हाथी के धुरदे चंवर में प्रवेश करने के बाद चंवर में अंधेरा व खरपतवार होने के कारण हाथी कहीं नजर नहीं आ रहा है और उसकी खोज भी की जा रही है. वहीं वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है. इस मामले में वनपाल अखिलेश्वर सिंह ने बताया कि पटना से ट्रेंकुलाइज करने वाले टीम के एकमा पहुंचने की संभावना है. फिलहाल हाथी की खोजबीन जारी है. हाथी के ऊपर बैठे दो बच्चों के घर वालों में रो-रोकर बुरा हाल है.