Daesh NewsDarshAd

पटना के पुनपुन में पितृपक्ष मेला का उद्घाटन DY. CM सम्राट चौधरी ने किया..

News Image

Danapur- पटना के पुनपुन और गया में पितृपक्ष मेला  शुरु हो गया है। पुनपुन में अंतर्राष्ट्रीय पितृ पक्ष मेला का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान उप मुख्य मंत्री ने कहा कि पहले पिंडदान पुनपुन में की जाती है उसके बाद गया में लोग पिंडदान करने के लिए जाते हैं । वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री से बात कर इस घाट का विकास किया जाएगा। इस उद्घाटन समारोह में पूर्व सांसद रामकृपाल यादव और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम रजक समेत जिला के अधिकारी और नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

 अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पटेल ने बताया है कि लोग बाहर से आते हैं यहां पिंडदान करने के लिए उनके लिए जिला प्रशासन सभी सुविधा मुहैया कराई है.जैसे की मेडिकल की सुविधा,सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, साफ सफाई तमाम चीजों की ख्याल रखा गया है। पुनपुन  नगर पंचायत अध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया है कि नगर पंचायत की ओर से तमाम व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की गई है जिसमें साफ सफाई का मुख्य ख्याल रखा गया है।

पुनपुन से पशुपति की रिपोर्ट

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image