Desk- बिहार के डिप्टी सीएम और खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गया जिला के खनिज विकास पदाधिकारी निधि भारती को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं.
खनिज विकास पदाधिकारी पर लापरवाही से कार्य करने, स्मार-पत्र के बावजूद स्पष्टीकरण नहीं देने पर का आरोप है.
मालूम हो कि, बिहार में खनन माफिया की सक्रियता से अवैध बालू खनन और कारोबार लगातार हो रहा है. इस मामले में कई वरीय पदाधिकारियों पर पूर्व में गाज गिर चुकी है। फिर भी बालू के अवैध कारोबार पर सरकार कंट्रोल नहीं कर पा रही है। ऐसे में विजय कुमार सिन्हा को गया खनिज विकास पदाधिकारी की लगातार शिकायत मिल रही थी जिसको लेकर उन्होंने पदाधिकारी से जवाब भी तलब किया था लेकिन, जवाब नहीं मिलने पर अब निलंबित कर दिया गया है.