Patna- नीट पेपर लीक के आरोपी छात्रों को गेस्ट हाउस में ठहरने को लेकर डिप्टी सीएम और पथ निर्माण मंत्री विजय सिन्हा ने बड़ा एक्शन लिया है. विभाग ने इंजीनियर समेत तीन कर्मियों को निलंबित कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार पथ निर्माण विभाग ने
अधीक्षण अभियंता उमेश राय, सहायक अभियंता धर्मेन्द्र कुमार धर्मकांत और कार्यालय कर्मी प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया है और स्पष्टीकरण मांगा है. तीनों कर्मियों पर तथ्य छिपाने, गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने और विभाग को अंधेरे में रखने का आरोप लगाया गया है।
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि निलंबन के साथ ही तीनों कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषप्रद जवाब न मिलने पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि विभाग ने पटना सहित राज्य भर के गेस्ट हाउस में एक साल में कौन-कौन रूके हैं, इसकी भी जांच होगी।
डिप्टी सीएम ने कहा कि पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत व अन्य अफसरों के साथ विमर्श किया तो पता चला कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आप्त सचिव प्रीतम कुमार ने पथ निर्माण विभाग के कर्मी प्रदीप कुमार को एक जून को फोन किया, और रूम बुक हो गया.