Join Us On WhatsApp

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने स्टेडियम का किया निरक्षण

Dycm samrat chaudhri ne stediym ka kiya nirikshn

राज सरकार खिलाड़ियों और खेल मैदाने को लेकर काफी विकास कर रही है मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर लगातार खेलों का और खेल मैदान का विकास किया जा रहा है आज डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गर्दनीबाग स्टेडियम का निरीक्षण किया हालातो का जायजा लिया वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि हम लोगों ने मोएनुल् हक स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर  का बनाने का काम शुरू कर दिया है वहीं अब गर्दनीबाग स्टेडियम को भी 29 करोड रुपए के राशि से बनाने का काम किया जा रहा है आने वाले समय में गर्दनीबाग  स्टेडियम में भी खेलों के साथ-साथ खिलाड़ियों के प्रैक्टिस के लिए भी उपयुक्त व्यवस्था की जाएगी

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp