बिहार में बाढ़ को लेकर सियासत भी तेज है, लालू की बेटी रोहिणी ने बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की और निशाना साधा तो जवाब में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बयान देते हुए कहा रोहिणी और उनके भाई अभी कहा है, कहा है नेता प्रतिपक्ष ....जिम्मेदारी निभाओ सोने का चम्मच लेकर जन्म लेने वाले लोग...राजा रानी के पेट से जन्म लेने वाले राजकुमार और राजकुमारी बिहार की जनता जमीन पर देखना चाहती है... जनता की काली कमाई लूटे हैं उसका कुछ अंश इस अवसर पर लोगो की सेवा में लगा दे,लोगो की दुआ मिलेगी...
वही मल्लिकार्जुन खड़गे के पीएम मोदी पर दिए गए बयान को लेकर कहा देश को कमजोर करने वाले आतंकवाद, उग्रवाद, अपराध और भ्रष्टाचार को पोषित करने वाले लोग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने का पहला अभियान रखे हैं ...
देश के प्रधानमंत्री ने आतंकवाद उग्रवाद को समाप्त लगभग कर दिया है और अब अपराध भ्रष्टाचारियों पर दबिश बढ़ गई है , इसलिए यह अंतिम छटपटाहट में है और ऐसे भी दीपक जब भुझता है तो फकफ़काता ये लोग भी बुझणे वाले है....
वही आरजेडी के द्वारा स्मार्ट मीटर को लेकर किए गए ट्वीट पर विजय सिन्हा ने कहा मैं उस समय प्रतिपक्ष में था और तेजस्वी डिप्टी सीएम थे तो उस समय मौन क्यों थे...स्मार्ट मीटर पर बयान क्यों नही आता था, स्मार्ट मीटर अभिशाप नहीं वरदान है...उसमे अगर कोई गरबरी है तो उसमे सुधार की जरूरत है,आप प्रमाणिकता के साथ उपलब्ध कराए सरकार बार-बार कह रही है कि उसको सुधारेंगे...लेकिन आप लोगो को इधर उधर घुमा रहे है बरगला रहे है...