Join Us On WhatsApp
BISTRO57

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का बड़ा बयान

Dycm vijy singha ka bda byan

*उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने मजदूरों के मुआवजे की मांग पर कहा कि पहले उन्हें 1 लाख मिलता था उसे हमने 2 लाख किया*


*अब संशोधन कर दुर्घटना में मृत्यु पर 4 लाख का प्रावधान किया है*


*जिस मजदूर को इनलोगों ने मजबूर किया परायण करने के लिए उन्हें हमने प्रशिक्षण देकर आज सशक्त बना दिया है*


उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग के पास मुद्दा नहीं है इसीलिए ये लोग अनाप शनाप विलाप करते हैं


कॉंग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर आरोप लगाया विधायक तोड़ने का इसपर विजय सिन्हा ने कहा कि विपक्ष का कमजोर होना दुखद है, इनके विधायकों का नेतृत्व पर विश्वास नहीं है


विजय सिन्हा ने कहा कि ये लोग खेला करने की बात कही थी और खुद झमेला में पर गया है पूरा विपक्ष, विजय सिन्हा ने आरजेडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहे थे जदयू बीजेपी के विधायकों को लगातार ये लोग लालच दे रहे थे लेकिन हम लोग अपने पार्टी के साथ निष्ठा से है


और भी विधायक बीजेपी में आयेंगे आरजेडी और कॉंग्रेस के तो विजय सिन्हा ने कहा कि वो लोगों का अपने नेतृत्व पर भरोसा नहीं है तो भागेंगे ही


ये लोग बिहार का अपमान किया है और बिहार को गाली बना दिया था जिसे हम लोग ठीक करेंगे, और बिहार रहे मान बढ़ायेंगे

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp