Join Us On WhatsApp

ई रिक्शा में हुए प्यार का अंत हुआ कुआं में, युवक की तय हुई शादी और...

कैमूर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक ई-रिक्शा चालक ने अपनी रिक्शा में बैठी एक लड़की से फोन पर बातचीत शुरू की और दोनों में प्रेम हो गया. इसके बाद युवक की जब शादी तय हो गई तो उसने अपनी प्रेमिका को रास्ते हटा दिया...

e riksha me pyar
रिक्शे में बैठी सवारी से चालक को हो गया प्यार, शादी में न बन जाये रुकावट इसलिए कर दिया बड़ा कांड...- फोटो : Darsh News

कैमूर: कैमूर में बीते शुक्रवार को कुआं से एक युवती के शव बरामदगी मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हत्या का जो कारण बताया वह काफी चौंकाने वाला मामला है। आरोपी ने बताया कि वह अपनी शादी टूटने के डर से मृतिका को कुएं में धकेल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

मामले की जानकारी देते हुए भभुआ के डीएसपी मनोरंजन भारती ने बताया कि बीते दिनों बेलांव थाना क्षेत्र के नौहट्टा गांव में एक कुआं से एक युवती का शव बरामद हुआ था जिसके बाद मृतिका की पहचान होंने पर उसके पिता ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था। शव बरामद होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी। पुलिस ने छानबीन के दौरान करमचट थाना क्षेत्र के बहेरी गांव निवासी सचिन कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया।

यह भी पढ़ें       -     CM नीतीश ने बदल दिया जिलों के प्रभारी मंत्री, गृह मंत्री को पटना तो अशोक चौधरी को तीन जिलों की मिली कमान...

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली और बताया कि वह ई-रिक्शा चलाता है जिसमें एक दिन मृतिका बैठी थी और उसने फोन पे से पैसे दिए थे। फ़ोन पे से पैसे देने के बाद उसके पास लड़की का नंबर आ गया और दोनों ने धीरे धीरे बातचीत शुरू कर दी और बाद में दोनों में काफी नजदीकी हो गई। दोनों ने साथ जीने मरने की कसम भी खाई लेकिन युवक के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। उसे शक था कि मृतिका उसकी शादी में रुकावट बन सकती है और उसकी शादी टूट सकती है इसलिए उसने रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और एक दिन जब मृतिका के घर में कोई नहीं था तो उसने एक सुनसान जगह पर मिलने बुलाया।

मृतिका उसके द्वारा बुलाये गए जगह पर पहुंची और दोनों में बातचीत शुरू हुई लेकिन इस दौरान उसने मृतिका को कुआँ में धकेल दिया और मौके से भाग निकला। कुआँ में गिरने की वजह से उसकी मौत हो गई। इधर मृतिका के परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की और बाद में उसका शव कुआं से बरामद हुआ। डीएसपी ने बताया कि फ़िलहाल गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।

यह भी पढ़ें       -     गंभीर आरोपों से घिरे डॉ सतीश ने रद्द की प्रेस वार्ता, मीडिया के सवालों से भागते दिखे ASP अभिनव कुमार...

कैमूर से प्रमोद कुमार की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp