गया जी: कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरागी मोहल्ले में सोमवार को अहले सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब मोहल्ले के ही निवासी उपेंद्र प्रसाद के पुत्र की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में जेपीएन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान शहर के बैरागी मोहल्ला निवासी उपेन्द्र प्रसाद के पुत्र के रूप में हुई है। अपराधियों ने युवक को नजदीक से गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से छानबीन शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद भय और आक्रोश का माहौल है।
मृतक की पहचान उपेंद्र प्रसाद के पुत्र के रूप में हुई है, जो मोहल्ले में ही रहता था। बताया जाता है कि युवक घर के बाहर खड़ा था, तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और विवाद के बाद गोली चला दी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। गोली लगने से युवक लहूलुहान होकर गिर पड़ा। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच मृतक के परिजनों ने वार्ड पार्षद कुंदन कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है। परिवार का आरोप है कि दोनों पक्षों के बीच पिछले कुछ समय से आपसी विवाद चल रहा था, जो इस वारदात का कारण बना।
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर दलबल के साथ पहुंची है और जांच में जुट गई है। लिखित आवेदन में वार्ड पार्षद कुंदन कुमार पर आरोप लगाया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। हत्या ने न केवल स्थानीय लोगों को दहला दिया है बल्कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिस शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए।