Daesh NewsDarshAd

JDU MLC के फार्म हाउस पर सुबह-सुबह छापेमारी, बालू के अवैध कारोबार से जुड़ा है मामला

News Image

इस वक्त की बड़ी खबर राजनीतिक गलियारे से सामने आ रही है जहां जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह के फार्म हाउस पर सुबह-सुबह केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी पहुंच गई है. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. बता दें कि, राधा चरण साह के अनाईठ मठिया स्थित फार्म हाउस पर छापेमारी चल रही है. खबर यह भी है कि, एक सप्ताह पहले भी ईडी ने एमएलसी और उनके बड़े बेटे कन्हैया प्रसाद को समन भेजा था. इसके साथ ही टैक्स चोरी के आरोप में ईडी की टीम पहले भी आ चुकी है. 

वहीं, राधा चरण साह पर आरोप लगाया गया है कि, वे बालू माफियाओं के साथ मिलकर बालू कारोबार को बढ़ावा दे रहे थे. इसी साल जून के महीने में भी ईडी की टीम ने राधा चरण साह के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी. वहीं, ब्रॉडसन और आदित्य नाम की दो कंपनियों और इससे जुड़े लोगों के ठिकाने पर बिहार, झारखंड और ओडिशा में ED की छापेमारी चल रही है. इसमें ब्रॉडसन के सुभाष यादव, एमएलसी राधाचरण सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं. अब इन्हीं कंपनियों से जुड़ी एक मामले में ED की टीम छापेमारी करने पहुंची है. इसमें कई जगहों पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है.

सूत्रों की माने तो, ईडी की टीम ने जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह और उनके बेटे से पूछताछ के लिए नोटिस भी जारी किया है. दोनों को 15 दिनों के भीतर ही ईडी कार्यालय में आने के लिए कहा गया है. आपको बताते चलें कि, इसी साल फरवरी में भी पटना से लेकर दिल्ली तक के कई ठिकानों पर छापेमारी हुई थी. इस दौरान 200 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी का आयकर विभाग ने खुलासा किया था. राधाचरण सेठ लंबे समय से बालू सिंडिकेट से जुड़े रहे हैं. JDU के MLC राधा चरण सेठ के यहां पटना से लेकर आरा और मनाली तक आईटी का रेड पड़ा. चार दिनों तक 18 जगहों पर रेड किया गया.

मालूम हो कि, जदयू एमएलसी 1971 में जलेबी बेचने का काम करते थे. यह काम पहले उनके पिता संभालते थे. इसके बाद धीरे-धीरे होटल शुरू किया. इस समय एमएलसी के पास दुकान, राइस मिल, कोल्ड स्टोर आदि हैं. मनाली में भी उनका रिसॉर्ट है. राधाचरण साह के मुताबिक, मेहनत और ईमानदारी के बल पर यहां तक पहुंचे हैं. स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक, पीएनबी बैंक से हमने लोन लिया है. हमको नहीं समझ आ रहा कि हमने कहां गड़बड़ी की है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image