DESK-प्रवर्तन निदेशालय (ED)की टीम ने झारखण्ड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव कुमार लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की टीम जल्द ही मंत्री आलमगीर आलम को समन जारी कर पूछताछ करेगी.
बतातें चलें कि ईडी कि टीम ने सोमवार को मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर जहांगीर आलम के घर छापेमारे की थी. इसमें बाद 31.20 करोड़ रुपए जब्त किए थे। वहीं अन्य ठिकानों से भी भारी संख्या में कैश जब्त किए गए। यानि लगभग 35 करोड़ कैश बरामद किए गए थे. इसके बाद सचिव और उसके नौकर से लंबी पूछताछ की गई और फिर ई डी की टीम ने मंत्री के निजी सचिव के साथ-साथ उस नौकर को भी गिरफ्तार किया है.
कैश बरामदगी के साथ ही ईडी की टीम को ट्रांसफर पोस्टिंग के कई कागजात मिले हैं. जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है. इस मामले में मंत्री आलमगीर आलम की मुश्किल बढ़ना तय है.